कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
दतिया/भांडेर.Surendra ojha/ @www.rubarunews.com- नगर के रामगढ़ रोड पर स्तिथ बंसल वेयर हाउस के पास कट्टा लगाकर घूम रहा सोनू पुत्र आदिराम आदिवासी निवासी मेला ग्राउंड को मुखविर की सूचना पर 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया कार्यवाही में थाना प्रभारी यू,एस, मंडेलिया, उपनिरीक्षक रोशन लाल भारती, आकाश संसिया,प्रियंका यादव, आरक्षक मनोज तोमर, विकाश साहू मौजूद रहे।