अपने लक्ष्य और आनन्द को प्राप्त करने के लिये युवा , युवा कार्यक्रम से जुड़े- विजय उपमन्यु
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- राज्य आनंद संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश प्रदेश* में माह सितम्बर 2020 में युवाओं हेतु प्रथम बार दो विशेष ऑनलाइन युवा कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिन्हें राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश अर्गल एवं निदेशक इन्दर पाल सिंह के मार्गदर्शन में राज्य समन्वयक प्रशिक्षण हिमांशु भारत की पहल पर निःशुल्क युवा ऑनलाइन चार दिवसीय कार्यक्रम दिनाँक 14 से 17 सितम्बर और 21 से 24 सितम्बर की अवधि में शाम 04 से 05: 30 बजे तक संचालित किया गया। उक्त संचालन टीम में हिमांशु भारत, प्रदीप महतो ,मुकेश करवा , अंकुर सक्सैना, प्रेम प्रकाश सिरोलिया , कौशल बुटोलिया , सुश्री प्रीती , श्रीमती अंकिता पाण्डेय ,सुश्री पूजा जैन,राजा खान और सम्पर्क सहभागी आनन्दम सहयोगी विजय उपमन्यु शामिल रहे ।प्रत्येक कार्यक्रम में 40 – 40 युवाओं ने सहभागिता की और लाभन्वित हुये ।यह आनन्दम सहयोगी विजय उपमन्यु ने बताया ।
उक्त *युवा कार्यक्रम का उद्देश्य-:* वर्तमान समय में युवाओं के जीवन में जो भटकाव आ रहा है, कुछ युवा डिप्रेशन में भी जा रहे हैं , इससे उबरने के लिए वह कैसे अंतर्मन से शक्तिशाली हो सके, कैसे सकारात्मक सोच विकसित कर सकें, अपनी समस्याओं को कैसे समाधान तक ले जा सके, कैसे अपने जीवन का वास्तविक उद्देश्य खोज सकें, शांत समय में अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर कैसे स्वयं को सही दिशा दे सके, जिससे कि ये युवा अपने समाज तथा देश के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें । इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम संचालित किया गया है।
इस *युवा कार्यक्रम का विजन:-* युवा स्वयं से संवाद करे , समाज से संवाद की ओर युवाओं का एक समूह तैयार हो । जो स्वयं को आनंदित कर , सभी को आनंदित कर सके। युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की जिम्मेदारी ले सके ।
*इस चार दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन युवा कार्यक्रम में युवाओं को प्रमुखता से इन चार विषयों से जोड़ा गया :-*
*1.पहले दिन सेल्फ स्कैनिंग सत्र में हम अपनी खूबियां अपनी विशेषता, एवं कमजोरियां, अपनी चिंताओं को जाना और कैसे हम उन चिंताओं को अपने प्रभाव के दायरे में ला सकते हैं ।*
*2.दूसरे दिन इनर डेवलपमेंट सत्र में अल्पविराम फ्रीडम ग्लास व सीसीडी के जरिए स्वयं के साथ मुलाकात एवं अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर कैसे हम अपनी गलतियों को सुधार कर अपने जीवन में दिशा प्राप्त कर सकते हैं।*
*3.तीसरे दिन हमारे रिश्ते के सत्र से हमारे जीवन के रिश्तो के लेखा-जोखा के माध्यम से समझा कि हम कैसे हमारे रिश्तो को मधुर बनाकर हम अपने जीवन को आनंदित बना कर समाज में कैसे रिश्ता कायम कर सकते हैं।*
*4.* *अंतिम दिन के सत्र में ध्यान की शक्ति से जाना की हम अपने जीवन का लक्ष्य अपने जीवन का उद्देश्य पाने की दिशा कैसे प्राप्त कर सकते हैं एवं अंत में इंडिया आई केयर के माध्यम से जाना हम अपनी छोटी-छोटी आदतों एवं जीवन शैली से अपने समाज में कैसे बदलाव लाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।*
विजय उपमन्यु आनन्दम सहयोगी ने बताया कि यह युवा कार्यक्रम बहुत प्रभावशाली है , जहां हम युवा सामान्य तौर पर बाहर की समस्याओं पर बात करते हैं वहां पर पहली बार अंदर की समस्याओं पर बात करने का विचार करने का मौका मिला खुद को समझने का, खुद से जोड़ने का मौका मिला यह हमारे लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहा है जहां हम अपनी बात बिना किसी हेजीटेशन हम अपनी बात, विचार ओपन शेयर कर सकते हैं जो हम बाहर नहीं रख पाते हैं जो एक बाउंड्री हम युवा बाहर महसूस करते हैं वो यहाँ नहीं है | यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से हमें अपने जीवन को ओर बेहतर बनाने में मदद मिल रही है और हम इस कार्यक्रम से आगे भी जुड़े रहना चाहते हैं|