अपडेट-गौरी सरोवर में कार अनियंत्रित होकर गिरी, चालक खिडक़ी खोलकर आया बाहर
भिण्ड.shashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहर के गौरी सरोवर में दीपावली के दूसरे दिन एक शिफ्ट कार अनियंत्रित होकर चली गई और यह घटना पास में गौवर्धन की पूजा कर रहे व्यक्ति ने देखा तो मदत करने के लिए दौड़े और उसने सूझबूझ के चलते कार चालक की जान बचाई। हादसे की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर देर रात तक कार निकालने का प्रयास जा रही रहा।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 3 बजे अंकित जैन निवासी माधौगंज हाट, चौकी के सामने मेडीकल के बगल से जो गौरी सरोवर से अपनी निजी शिफ्ट कार से गुजर रहा था, कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह मोड पर संतुलन खोकर अनियंत्रित गति से कार सहित सरोवर में जा गिरा। जब स्थानीय निवासी एडवोकेट महेश मिश्रा ने हादसा देखा तो गौवर्धन की पूजा छोडक़र उसने बचाने के लिए आगे आये, जिसके बाद उसे पानी की लेजम फेंकर दी और कार चालक बड़ी सूझबूझ के साथ उसने खिडक़ी खोली और बहार निकल आया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कार काम निकालने का प्रयास देर शाम तक जारी रहा।