अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत 11 अक्टूबर 2020 को अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आॅनलाइन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पंख अभियान के तहत वर्चुअल प्रतियोगिता की जा रही है। जिसमे कक्षा 10 वी से स्नातकोत्तर तक के सभी छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है। इन प्रतियोगितओ के अंतर्गत 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 01 बजे बाल विवाह, प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, स्वास्थ्य एवं पोषण, मानव शरीर, प्रोटीन-विटामिन, बीमारियों विषयों पर होगी। इसी प्रकार इसी दिन सांय 04 बजे तक चलचित्र बालिका महत्व के मुद्दो पर प्रकाश डालते हुये 01 मिनट तक का वीडियो संदेश विषय पर आयोजित होगी।
इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की लिंक अलग से प्रदान की जावेगी। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरूस्कार 11 अक्टूबर 2020 अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में प्रदान किये जावेगे।