बुंदेलखंड एक्सप्रेस में महिलाओं द्वारा संचालित किया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और सम्मानित किया
दतिया/ @rubarunewsworld.com रेल प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वारणसी से ग्वालियर के मध्य चलने वाली बुंन्देलखण्ड एक्सप्रेस में महिलाओं को प्रोत्साहित व उत्साहित करने हेतु समस्त महिला स्टाफ के साथ दतिया रेलवे स्टेशन पर आने पर महिला ड्राइवर, गार्ड, टीटी, रेलवे सुरक्षा फोर्स का सम्मान किया गया।
रेलवे प्रशासन न बुंदेलखंड एक्सप्रेस को संपूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित किया गया। ट्रेन में ड्राइवर, गार्ड, टीटी व आरपीएफ स्काट सभी महिला रही। इस दौरान दतिया स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर महिलाओं महिला दिवस पर स्टेशन चौकी प्रभारी कौशिक ने स्टाफ के साथ महिलाओं को सम्मानित किया।