सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
-ग्राम गाता में शासकीय शराब की दुकान अज्ञात पिकअप ने मारी टक्कर, चालक फरारभिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाता में स्थित शासकीय शराब की दुकान के सामने से एक युवक बाइक लेकर गुजर रहा था, इसी दौरान एक लोडिंग पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी तो घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जयपाल पुत्र रामरतन लोधी उम्र 25 वर्ष निवासीसाकनोर थाना कोलारस शिवपुरी हाल ग्राम गितौर जो बाइक से 16 फरवरी शाम 6 बजे क्षेत्र के ग्राम गाता में स्थित शासकीय शराब की दुकान के सामने से गुजर रहा था, इसी दौरान एमपी07जीए8175 के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग डायरी पर से आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।