क्राइममध्य प्रदेश

मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फांसी

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले के रौन थाना क्षेत्र के बिरखड़ी गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति द्वारा जीवन का अंत करने के पीछे कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक बिरखड़ी में रहने वाले 55 वर्षीय सोनेलाल दौहरे पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे। इससे पहले सोनेलाल की पत्नी का निधन हो चुका था। पत्नी के अलावा जीवन में कोई दूसरा अपना नहीं था। पत्नी की मौत के बाद एकांकी जीवन के साथ सोनेलाल बीमारी से जूझ रहे थे। घर गृहस्थी फिर बीमारी और एकांकी जीवन से तंग आकर सोने लाल ने शनिवार शाम साढ़े छह बजे घर के अंदर फांसी लगा ली। मृतक के भतीजे मोहन सिंह दौहरे की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।