ताजातरीनराजस्थान

युवाओं ने शहरवासियों से यातायात नियमोें का पालन करने की अपील

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में बुधवार को शहर के व्यस्तम चौराहे अहिंसा सर्किल पर ‘दिवाली विद माय भारत’ के तहत यातायात स्वयंसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने बताया कि इसका उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों द्वारा दीपावली पर ट्रैफिक चोक प्वाइंट के प्रबंधन में ट्रैफिक पुलिस की सहायता करना है।
यातायात प्रभारी बहादुर सिंह गौड़ के निर्देशन में हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार के सहयोग से युवाओं ने चौराहों पर निकलने वाले चौपहिया व दुपहिया वाहन चालकों से यातायात नियमोें के पालन हेतु समझाईश की। केन्द्र के युवा प्रतिनिधि गोविंद प्रजापत के नेतृत्व में युवक-युवतियों ने आमजन से त्योहारी सीजन में ओवरस्पीड, सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने, हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, क्षमता से अधिक लदान न करने सहित अन्य यातायात नियमोें का पालन करने की अपील की। नेहरू युवा केन्द्र के बालूलाल वैष्णव, युवा स्वयंसेवक जगदीश प्रजापत, प्राची शर्मा, गुलशन सैनी, टीना हाड़ा ने सेवाएं दी।