विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया World Nature Conservation Day celebrated
नई दिल्ली.Desk/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नई दिल्ली (दिल्ली चिड़ियाघर) ने आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2022 का विषय “वन और आजीविका: लोगों और ग्रह को कायम रखना” था।
कार्यक्रम की शुरुआत लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरेंमेंट) के लक्ष्यों को पूरा करने के साथ हुई, जिसके बाद इस आयोजन में कचरे को कम करने के लिए “अपशिष्ट सामग्री का पृथक्करण” और “अपशिष्ट से उपयोगी उत्पाद” के महत्व को बताया गया, जिससे हमारे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदद मिले। प्रस्तुति के बाद, एक डूडल गतिविधि आयोजित की गई और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया World Nature Conservation Day celebrated
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में इस गतिविधि का आयोजन करने का लक्ष्य छात्रों के बीच प्रकृति और उसके संरक्षण के करीब रहकर पर्यावरण के लिए जीवन शैली की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता पैदा करना था। इस अवसर पर मिशन-लाइफ पर भी शपथ ली गई।