ताजातरीनराजस्थान

लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राज्य सरकार की प्रमुख योजना ‘‘लाडो प्रोत्साहन योजना’’ के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई हैं। इसी क्रम में तालेड़ा उपखंड के रामगंज बालाजी में गुरुवार को एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने की।
भेरू प्रकाश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 1 अगस्त 2024 को प्रारंभ की गई ‘‘लाडो प्रोत्साहन योजना’’ का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म, शिक्षा और समग्र विकास को प्रोत्साहित करना हैं। योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक सात चरणों में कुल ₹1.5 लाख की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बालिका के जीवन के विभिन्न पड़ावों—जन्म, स्कूल प्रवेश, माध्यमिक शिक्षा, और स्नातक स्तर आदि—पर प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर महिला अधिकारिता निदेशालय, जयपुर के निर्देशानुसार जाजम बैठकें, बेटी जन्मोत्सव, महिला संगोष्ठियां, बधाई संदेश कार्ड वितरण एवं अन्य जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
पंचायत से लेकर जिला स्तर तक समुदाय में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान यह भी बताया गया कि 1 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय ‘‘लाडो उत्सव’’ एवं ‘‘लाडो जन्मोत्सव’’ का आयोजन राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड सभागार, बूंदी में किया जाएगा, जिसमें योजना से लाभान्वित बालिकाओं को ‘‘बेबी किट्स’’ देकर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम समाज में बालिका सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। कार्यशाला में उपखंड तालेड़ा पर्यवेक्षक प्रीति बंशीवाल, बूंदी पर्यवेक्षक प्रमिला, जेंडर विशेषज्ञ विनीता अग्रवाल, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, परामर्शदाता अक्षिता चारण, ग्राम साथिन एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।