ताजातरीनराजस्थान

विधायक कोष से बूंदी के प्रमुख धार्मिक केन्द्रों मे जल्द कार्य शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदी के प्रमुख दो धार्मिक एवं पर्यटक केंद्रो जहां पर लंबे समय से पानी की समस्या का सभी श्रद्धालुओं को सामना करना पड़ रहा था और सभी की यह मांग थी कि दोनों धार्मिक केन्द्रो पर जल की उचित व्यवस्था हो। पूर्व में कहीं बार इस संबंध में वादे किए गए जो आज दिन तक पूरे नहीं हुए! यहां पर मेले एवं हर समय हजारों की संख्या में दर्शन एवं पर्यटक आते रहते हैं। पर्यटन को विकसित एवं श्रद्धालुओं को इस समस्या से निजात मिले इस कारण विधायक हरिमोहन शर्मा ने इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की! लंबे समय से इस समस्या का कुछ समाधान नहीं हुआ है लेकिन अब बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने मांधाता बालाजी एवं चामुंडा माता जैत सागर रामगढ़ अभ्यारण्य व्यू प्वाइंट पर बोरिंग में मय मोटर पाइपलाइन सहित टकी स्थापित कर सुचारू जल की व्यवस्था उपलब्ध कराने का हेतु राशि स्वीकृत की है! जिसमें चामुंडा माता जेतसागर व्यू प्वाइंट है हेतु 850000 और मान्नधाता बालाजी में 1000000 की राशि स्वीकृत की थी! इस प्रकार 1850000 रुपए की राशि स्वीकृत हुई!

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया की इन दोनों कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति निकलने बाद पत्र क्रमांक 7490 दिनांक 31.10.2025 को मातेश्वरी एंटरप्राइजेज, नागौर को कार्य आदेश दे दिया गया है और इस फॉर्म को 31 जनवरी 2026 तक यह कार्य पूर्ण करना है।