ताजातरीनराजस्थान

तालेड़ा – हिंडौली के बीच 4 ओवरब्रिज का काम अगले सप्ताह से होगा शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-एनएच-52 तालेड़ा से हिंडौली के बीच 4 कट पर ओवरब्रिज निर्माण के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। करीब 175 करोड़ की लागत आएगी। एक साल में बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। एनएचएआई ने पिछले महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी की थी। ओवरब्रिज व सर्विस रोड बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। एनएच-52 पर कोटा की तरफ वाले कट पर, बरूधन चौराहे, रामगंजबालाजी व अशोक नगर चमन चौराहे वाले कट पर ओवरब्रिज निर्माण करेगा। इसके अलावा बेसखा स्थित कट से कांची घाटी तक, सिलोर रोड पुलिया से रेलवे स्टेशन पुलिया तक व तालेड़ा बूंदी वाले कट पर भी सर्विस रोड निर्माण होगा। तालेड़ा में कोटा की ओर मौजूद कट जहां ओवर ब्रिज बनना है।

तीन साल में 20 हादसे; 18 लोग जान गंवा चुके

ओवरब्रिज बनने से यहां पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा बरूधन चौराहे, रामगंजबालाजी व अशोक नगर के पास एक्सीडेंटल पॉइंट बने हुए हैं। यहां 3 साल में करीब 20 बड़े हादसे हो चुके हैं। इनमें 18 लोगों की जान जा चुकी। इसी तरह हिंडौली से चैनपुरिया, जहाजपुर जाने व आने वाले लोगों को सर्विस रोड नहीं होने से गलत दिशा में चलना पड़ता है। यहां महीनेभर में 3-4 एक्सीडेंट होते हैं। सर्विस रोड बनने से वाहन चालकों का सुगमता होगी। वहीं बूंदी सिलोर रोड चौराहे से रेलवे स्टेशन तक व तालेड़ा में बूंदी वाले कट पर सर्विस रोड के निर्माण होगा।

इनका कहना है

इन कटों पर ओवरब्रिज बनाने के लिए एनएचएआई की कोटा यूनिट ने एक साल पहले प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद स्वीकृति आने पर इसी साल इनकी डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। वर्क ऑर्डर जारी किए हैं। अगले 1-2 हफ्ते में काम शुरू हो जएगा।

संदीप अग्रवाल, पीडी, एनएचएआई, कोटा