ताजातरीनराजस्थान

वृद्धाश्रम में किया ऊनी वस्त्रों का वितरण’

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-वर्ष पर्यंत आसरा वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों हेतु अपनी सेवाएं देने के प्रति संकल्पित इनरव्हील क्लब द्वारा  वहां निर्वासित वृद्ध जनों, महिलाओं को ऊनी शॉल एवं पुरुषों को लोई भेंट की गई। यह प्रोजेक्ट क्लब सदस्य सुचित्रा गगरानी के द्वारा किया गया।  साथ ही क्लब सदस्य सरबजीत कौर द्वारा वस्त्र रखने हेतु बड़े बैग वितरित किए गए। सदा की भांति क्लब सदस्यों ने भजन  कर इन वरिष्ठ जनों का अकेलापन बांटा। इस सर्दी में ऊनी वस्त्र एवं बैग पाकर सभी वृद्ध जन अत्यंत प्रसन्न थे एवं क्लब सदस्यों को आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूर्णिमा दीक्षित, रेखा शर्मा, सरबजीत कौर, सरोज वर्मा, पुष्पा चौधरी,दीपा गुप्ता, सुचित्रा गगरानी, आश्रम संचालक छोटू लाल एवं सभी वृद्धजन उपस्थित रहे।