सशक्तिकरण के अवसरों को सदुपयोग कर स्वयं को सशक्त बनाएं महिला – डॉ. लौरी
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन गैर-सरकारी संगठनों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।
गैर-सरकारी संगठनों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार मीणा रहें तथा अध्यक्षता उमंग संस्थान की अध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सविता लौरी ने की। कार्यशाला में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बार काउंसिल के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा तथा जेसीआई ऊर्जा की अध्यक्ष मेघा नुवाल मंचासीन रही।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि विभागीय योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं आमजन के सामंजस्य से ही सम्भव हैं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताते हुए डॉ. सविता लौरी ने कहा कि प्रत्येक महिला सशक्तिकरण के लिए मिल रहे अवसरों को सदुपयोग करते हुए स्वयं को सशक्त बनाएं। कार्यशाला में बार अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा व जेसीआई अध्यक्ष मेघा नुवाल ने भी महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के मुद्दे पर अपने विचार रखे।
कार्यशाला में सखी वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रबंधक रानू खंडेलवाल, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र बून्दी से छाया सक्सेना, डीएचईडब्ल्यू से विनिता अग्रवाल ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला, रक्तदान एवं एनीमीया जागरूकता कार्यक्रम, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सखी चौपाल, जिला स्तरीय महिला दिवस इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महिला उत्थान पर हुई द्विपक्षीय वार्ता
कार्यशाला के द्वितीय चरण में महिला उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों, सुझाव एवं विचार प्रकट करने हेतु आमंत्रित संस्थाओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गई। बार एसोसिएशन के सचिव संजय जैन ने कार्यशाला में महिला संरक्षण कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं का उत्थान दो पहलुओं शक्ति व सामर्थ्य से सम्भव है। अपने अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी से जागृत शक्ति सामर्थ्यवान बनाएगी। इस दौरान श्री नारायण सेवा एवं विकास संस्थान के रामसिंह, रिलायंस फाउंडेशन के भरत, मंजरी संस्थान के साजिद, शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी की सफीना शेख, अखिल भारतीय मीणा समाज विकास संस्थान के प्रभु लाल मीणा, बलाई समाज सेवा संस्थान के रामराज सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इनका किया सम्मान
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में विभाग को विशिष्ठ सहयोग प्रदान करने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मंजरी संस्थान, शिवी डवलपमेंट सोसाईटी, उमंग संस्थान, जेसीआई बून्दी उर्जा, रिलाईंस फाउण्डेशन, बार एसोशिएशन को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभाग के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने मंच संचालन व धन्वाद भाषण दिया। कार्यशाला में विभाग के लेखाधिकारी केजार अली, पूर्णिमा गौतम, सलोनी शर्मा, आरती शर्मा, आनन्द, नवल, प्रियंका नरूका, अनुराधा, सुगना, रीना चित्तौड़ा, उमा गौतम, गैर सरकारी संगठनों से कृष्ण कांत राठौर, अशोक जायसवाल, अनुराधा, विष्णु, नवीन श्रृंगी, साथिन सुनीता जोशी, सोना कुमारी विजय कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।