समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीद कार्य प्रारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मंडल कार्यालय कोटा के अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया। यह खरीद प्रक्रिया कोटा संभाग में 30 जून तक जारी रहेगी।
इस क्रम में बड़ा नयागाँव खरीद केंद्र में गेहूं खरीद कार्य का विधिवत शुभारंभ एफसीआई मुख्यालय, नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक आशुतोष जोशी एवं एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के महाप्रबंधक सौरम चैरासिया की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल प्रबंधक प्रणय मुदगिल, सहायक महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) बी. एस. सोलंकी एवं नोडल अधिकारी मनोज मीना भी उपस्थित रहे।
समर्थन मूल्य एवं भुगतान प्रक्रिया:
भारत सरकार द्वारा रू 2425 प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, जिस पर राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत रू 150 प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देय होगा। इस प्रकार, किसानों को कुल रू 2575 प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। यह राशि एफसीआई द्वारा 48 घंटों के भीतर किसानों के जन आधार लिंक बैंक खातों में जमा करवाई जाएगी।
खरीद केंद्र एवं लक्ष्य:
एफसीआई को 37 खरीद केंद्र एवं राज्य, अन्य केंद्रीय एजेंसियों को 54 खरीद केंद्र आवंटित किए गए हैं कोटा मंडल का गेहूं खरीद लक्ष्य 3,24,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है।
पंजीकरण प्रक्रिया:
खरीद कार्य हेतु किसानों को राजस्थान सरकार के समर्थन मूल्य गेहूं खरीद पोर्टल (https://mspproc.rajasthan.gov.in/) पर जन आधार संख्या के माध्यम से पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के पश्चात एसएमएस द्वारा खरीद की तिथि की सूचना दी जाएगी पंजीकरण प्रक्रिया 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जून तक चलेगी। अब तक 35,6981 किसान पंजीकरण करवा चुके हैं।
एफसीआई की तैयारियां एवं प्रचार-प्रसार
इस वर्ष गेहूं खरीद कार्य के सफल संचालन हेतु एफसीआई द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। किसानों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर एवं मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।