अल सुबह से मतदान समाप्ति तक संभाला मतदान जागरूकता का मोर्चा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> लोकतंत्र का महापर्व जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में जागरूकता टीम द्वारा अल सुबह सात बजे कागजी देवरा बूथ पर मतदान करने पहुंचे प्रारंभिक मतदाताओं को माल्यार्पण कर अभिनंदन से शुरू हुआ। जोधपुर से केवल वोट देने के लिए आए अभिनव आचार्य एवं बिनु कुमारी दंपति का स्वागत किया। इसी के साथ बूंदी तालेड़ा हिंडोली ब्लॉक के विभिन्न मतदान केदो पर पहुंचकर मतदान का बहिष्कार करने वाले रूठे नाराज मतदाताओं को मतदान को महत्व बताकर उन्हें नाराजगी की जगह नोटा ही सही लेकिन बटन दबाकर, लेकिन मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मतदान जागरूकता टीम ने गली मोहल्ला गांव की चौपाल नुक्कड़ पर सभा कर व मतदान बढ़ाने हेतु हेला टोली के रूप में मतदान हेतु जन जन को प्रेरित किया। इस अवसर पर दिव्यांग बुजुर्ग एवं नव मतदाताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। वही नाराज मतदाताओं को सोशल मीडिया पर अपील के माध्यम से भी मतदान हेतु जागरूक किया गया।
अलसुबह सूर्योदय के साथ ही बूंदी से तालेड़ा परिक्षेत्र के जमीतपुरा, छपावदा, बडून्दा, साथेली, लीलेडा, कोथया में पोलिंग बूथ का अवलोकन किया साथ ही हैला टोली के साथ जागरूक कर वैलिंटियर टीम के साथ बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान में सहायता की, स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन करते हुए उन्हें मतदान में सहायता हेतु प्रशिक्षित किया। द्वितीय चरण में हिंडोली परिक्षेत्र के सथूर, बड़ोदिया, बिचडी, चेता, रामनिवास, धोवडा, दुर्गापुरा, गोठडा के मतदान केंद्रो पर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली व मतदान बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी ने हेला टोली व जागरूकता टीम को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
रूठे मतदाताओं को चौपाल लगाकर करवाया मतदान
मतदान की आवश्यकता आवश्यक प्रतिशत मतदान हेतु वातावरण निर्माण के लिए स्थानीय समस्याओं से नाराज कुछ मतदाताओं के समूह को उनके बीच पहुंचकर तिवारी ने समझा इसकी और मतदान करवाया ऐसा अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान न करने से बेहतर है नोटा का बटन ही दबाएं, लेकिन जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान अवश्य करें“।विधानसभा आम चुनाव के तहत धोवडा में मतदाता जागरूकता चौपाल लगाकर मतदान हेतु प्रेरित किया। डॉ तिवारी ने जागरूकता चौपाल के द्वारा मतदाताओं को बहिष्कार न करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा मतदान प्रक्रिया में नोटा का ऑप्शन मतदाता के विरोध या असहमति को ही को प्रमाणित करता है, चाहे इसका उपयोग करें लेकिन आवश्यक रूप से मतदान करें। दुर्गापुरा चौराहे पर विभिन्न समस्याओं से जूझते मतदाताओ की नाराजगी समझाइस कर दूर की। इस अवसर पर मतदान से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु वोटर को निर्वाचन विभाग से जुड़े विभिन्न डिजिटल ऐप का प्रयोग व प्रदर्शन कर जानकारी दी गई।
जागरूकता टीम में कैंपस एंबेसडर आतिश वर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर हंसराज चौधरी, मतदाता जागरूकता मित्र रोवर स्काउट भूपेंद्र योगी, सामाजिक कार्यकर्ता विकास मीणा, वरिष्ठ नागरिक कृष्ण नारायण शर्मा व पार्वती बाई ने विशेष भूमिका निभाई। वही विभिन्न बूथ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड स्वयंसेवक वॉलिंटियर्स ने दिनभर असक्षम बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग हेतु सहायता प्रदान की।