सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत सेल्फी प्वांइट चिटू चीता के माध्यम से लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के तहत 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी करने का संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सेल्फी प्वांइट पर फोटो भी खिचवाई। उल्लेखनीय है कि स्वीप गतिविधियों के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत चिटू चीता को स्वीप आईकॉन बनाया गया है।