ताजातरीनराजस्थान

महर्षि गुरु वशिष्ठ जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> महर्षि गुरु वशिष्ठ जयंती के अवसर पर 8 सितम्बर को विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महर्षि गुरु वशिष्ठ जयंती संयोजक संतोष कटारा एवं जिलाध्यक्ष राजेंद्र डिंगल तथा उप संयोजक ऋषभ शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, जितेंद्र सनाढ्य, मोनू शर्मा ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे गुरु वशिष्ठ पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। वैदिक मंत्रोच्चार पद्धति से महर्षि गुरु वशिष्ठ का पूजन होगा। इसके बाद वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं भामाशाह सम्मान समारोह होगा। शोभायात्रा प्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा दोपहर 3 बजे बुलबुल का चबूतरा नाहर का चोहट्टा से शुरू होगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई चित्तौड़ रोड़ स्थित गणगौर होटल पहुंचेगी। शोभायात्रा में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों से सुसज्जित वाहन रैली, बैंड वाजे, डोल नंगाडे, डीजे घोड़े, झांकियां, रूद्र पाठ करते हुए पंडित, महर्षि गुरु वशिष्ठ जी का रथ मुख्य आकर्षण रहेंगे। शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद धोती कुर्ता एवं महिलाएं पीले रंग की साड़ी में शामिल होंगे। उसके बाद महर्षि गुरु वशिष्ठ की 101 दीपकों से महाआरती होगी। सहसंयोजक एडवोकेट मुकेश जोशी, सुनित शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुनीता कटारा ने बताया कि सार्यकाल 6.30 बजे भजन संध्या होगी। कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, पंडित सतीश शर्मा, एडवोकेट संजय शर्मा, अशोक कुमार शर्मा तलवास, किरण शर्मा आदि ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओं से जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया।