महेश नवमी पर विभिन्न आयोजनों का होगा 15 मई से आगाज Various events will start from May 15 on Mahesh Navami
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के तत्वावधान में 5156 वाँ महेश नवमी महोत्सव भव्यता एवं गरिमापूर्ण मनाया जाएगा। माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष भगवान बिरला सचिव सुनील जैथलिया ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि महेश नवमी महोत्सव में इस वर्ष पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं,पुरुषों,युवक, युवतियों,बालक, बालिकाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होगी। महोत्सव का आगाज 15 मई को श्री गणेश व शिव पूजन से होगा एवं क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। 20 मई से 22 मई तक वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, ट्रेक व फील्ड प्रतियोगिताएं होगी। महिलाओं की प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र होगी जिसमें रस्सा कस्सी व सतोलिया शामिल है ।
महेश नवमी पर विभिन्न आयोजनों का होगा 15 मई से आगाज Various events will start from May 15 on Mahesh Navami
23 से 25 मई को इंडोर प्रतियोगिताएं व 26 मई को पर्यावरण का संदेश देते हुए साइकिल रैली का आयोजन होगा व 28 मई तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण होगा। मीडिया प्रभारी नारायण मंडोवरा ने बताया कि भगवान महेश की शोभायात्रा 29 मई को सदर बाजार स्थित कल्याण राय जी के मंदिर से निकलेगी। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष भगवान बिरला, जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु लाठी,सुनील जैथलिया सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने महेश नवमी महोत्सव के फोल्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रेमनुवाल,मधु कासट,विनोद मंत्री, बालकिशन बील्या,अनन्त तोषनीवाल,नितेश नुवाल,पुरुषोत्तम हल्दिया,आशुतोष बिरला, मनीष मंत्री, निखिल जैथलिया सुमीत लखोटिया, सुरेंद्र फलोड, रामचरण झंवर, श्याम मूंदड़ा,हर्षल सोमानी,जगदीश मंत्री, अर्पित जाजू, शक्ति तोषनीवाल, महावीर जाजू, रमेश गगरानी,राजेश बहेड़िया, सुमीत मूंदड़ा,सुरेश लाठी, अंकित मोदी मौजूद रहे।