संत कंवर राम साहब की बरसी पर होंगे विविध आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संत कंवर राम साहब की बरसी बड़ी धूमधाम के साथ सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर मनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार बालचन्द पाड़ा में सहज पाठ द्वारा की जाएगी।महेश चांदवानी ने बताया 8 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। 7 दिसंबर शनिवार को प्रातः 8ः00 बजे झंडा रोहण कर श्री अनंदपुर दरबार की और से सत्संग रखी गई है। इस वर्ष महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता एवं भगवान झूले लाल जी व संत कंवर राम साहब की जीवन पर आधारित प्रश्नौत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह प्रतियोगिताएं कोमल लालवानी व कीर्ति जयसिंघानी की देखरेख में संपन्न होगी। जिसमें 7 से 15 आयु वर्ग के सिंधी समाज के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। मुख्य दिवस 8 दिसंबर रविवार को प्रातः 12ः00 बजे से आम भंडारा सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर रखा गया है। जहां पर समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों को राशन व जरूरत की सामग्री दी जाएगी।
इमली वाले गणेश जी पर प्रथम निमंत्रण देकर व सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पर स्थित भगवान झूलेलाल जी को निमंत्रण देकर समस्त कार्यक्रमों को निर्विघ्न सफल बनाने के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य मंगूमल टेकवानी,संजय लैखवानी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,गोपेश जी, लालचंद शिहानी, मनोज जैसानी मौजूद थे।