ताजातरीनमध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर भाकपा के विभिन्न आयोजन -भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2025 को भोपाल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित किए गए। ” गणतंत्र दिवस ज़िंदाबाद “, ” भारत का संविधान ज़िंदाबाद ” ,समाजवाद ज़िंदाबाद ” ,” धर्म निरपेक्षता ज़िंदाबाद ” , ” तिरंगे को लाल सलाम ” के नारों के साथ विभिन्न स्थानों पर भाकपा के सदस्यों ने ध्वजारोहण किया तथा भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प व्यक्त किया।*

भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर सदन,शब्बन चौराहा ,इतवारा , आज़ाद मार्केट ,मारवाड़ी रोड , जुमेराती ,भारत टॉकीज क्षेत्र,हमीदिया रोड में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोहों में भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड सत्यम पाण्डे,कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,कॉमरेड डी डी शर्मा,कॉमरेड शिवशंकर मौर्य,कॉमरेड गुण शेखरण , कॉमरेड फिदा हुसैन ने कहा कि ” गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करना तब ही सार्थक होगा जब हम भारत के संवैधानिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हों ।आज भारत में सत्तारूढ़ फासीवादी सरकार के कारण भारत के संवैधानिक मूल्यों पर संकट गहराता जा रहा है।यह फासीवादी सरकार भारत के संविधान को बदलने की साजिशें कर रही है।भारत का वर्तमान संविधान मेहनतकशों ,अल्प संख्यक जनता,दलित ,वंचित तबकों ,महिलाओं ,आदिवासियों , समाजवाद , लोकतन्त्र और धर्म निरपेक्ष मूल्यों के लिए सुरक्षा कवच है।इनके हितों की रक्षा के लिए हम भारत का संविधान, समाजवाद और धर्म निरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। ”
भाकपा के विभिन्न समारोहों में
भाकपा नेता मुन्ने खां, शारिक रब्बानी, रमजान खान,महफूज अल्तमश ,शंकर राव,शहाबुद्दीन ,शेर सिंह, बी पी मिश्रा,नवाबुद्दीन ,साबिर में अली, इब्राहीम,यूसुफ ,हरि प्रसाद ,लाल सिंह चड्ढा ,सईद खान,अवध नारायण जलाल अहमद ,कल्लू खान , अज़ीज़ सहित बड़ी संख्या में भाकपा सदस्य और स्थानीय नागरिक शामिल हुए ।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com