शंभो ॐकारा अविनाशी के जाप से गुंजायमान रहेगा वैधनाथ शिवालय
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शंभो ॐकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी के उद्घोष से लगातार 72 घंटे तक गुंजायमान रहेगा लंका गेट स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर परिसर। देर शाम शिव कीर्तन मंडल एवं महिला मंडल के द्वारा आयोजित 72 घंटे के अखण्ड कीर्तन शंभो ॐकारा की शुरुआत राष्ट्रीय संत और पुराणाचार्य पं. ज्योति शंकर शर्मा , सूरत के व्यवसायी और बून्दी के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शोभाराम गुलाबवानी के सानिध्य में भगवान शिव की 151 दीपों की महाआरती के साथ हुआ। इस अवसर पर मंगूजी टेकवानी व दिलीप गुलाबवानी ने सपत्नीक भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। समिति के संरक्षक शोराम गुलाबवानी ने बताया कि ऐतिहासिक महत्व के इस मंदिर की स्थापना गुजरात के राजा सोलंकी राव जयसिंह की रानी ने 11वीं शताब्दी में की थी, जां बून्दी राज्य की स्थापना से पूर्व का है। अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया कि देश में शांति और अच्छी वर्षा की कामना को लेकर विगत 60 वर्षों से मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित कर शंभो ॐकारा अविनाशी गंगाधर कैलाशी का जाप किया जा रहा हैं। इस अवसर पर समिति से जुड़े सत्यनारायण सोमानी, राजेश, सूरज प्रकाश, देवराज, पार्वती बाई सहित शिव कीर्तन मण्डल एवं महिला मण्डल के सभी सदय मौजूद रहे।