ताजातरीनराजस्थान

अरबन कॉपरेटिव बैंक की 24 वी वार्षिक आमसभा आयोजित अरबन बैक को सर्वोच्च स्थान पर पहुचांने मे सदस्यो का अहम योगदान- हरिमोहन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अरबन कॉपरेटिव बैंक सर्वोच्च स्थान पर पहुचंने मे योगदान इसके सदस्यगणो का हैै। बैक के सदस्य अगर संचालक मंडल के सदस्यो का चुनाव सही ढंग से नही करते तो आज यह बैक सर्वोच्च शिखर पर नही पहुंच पाता। यह कहना था दी बून्दी अरबन कॉपरेटिव बैंक के संस्थापक व बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा का। शर्मा रविवार दोपहर शहर के उत्सव मेरिज गार्डन मे दी बूंदी अरबन कॉपरेटिव बैक कि 24 वी वार्षिक आम सभा मे स्वागत उदबोधन दे रहे थे।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बैक निरंतर प्रगति है पथ पर है और रहेगा। इस बैक की स्थापना मे दो सदस्यो औकारलाल अग्रवाल व चोथमल माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा। अपने संबोधन मे शर्मा ने उपस्थित सदस्यो से अपील करी की जिन लोगो नेे भी ऋण लिया है वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर समय पर ऋण जमा करवाये व संचालक मंडल एनपीए को कम करने का प्रयास करे। अरबन बैक ने आयकर के प्रावधानो का सीए के माध्यम से पता लगाकर बैक को आयकर मे 30 से 40 लाख का जो लाभ करवाया उसके लिये चेयरमेन व संचालक मंडल का आभार हैै व हमेशा ऐसी ही सजगता होनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि गत दिनो बूंदी अरबन बैक को बेहतर कार्यो के लिये सम्मानित किया यह भी फाईनेशियल सेक्टर मे अरबन बैक की उपलिब्ध है। बूंदी अरबन कॉपरेटिव बैक प्रदेश का पहला बैक है जो सदस्यो अंशधारियो का हर वर्ष वार्षिक अधिवेशन आयोजित करता है।
आमसभा के मुख्य अतिथी अरबन कॉपरेटिव बैक के सरंक्षक व बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा व विशिष्ठ अतिथी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा रहे। अध्यक्षता के पाटन विधायक सीएल प्रेमी ने की। आमसभा की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवल से हुई। इसके बाद बैक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन जोशी ने मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा को बेज लगाया व चेयरमैन सत्येश शर्मा ने स्वागत किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन जोशी ने पूर्व आमसभा का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन उपाध्यक्ष युद्धराज सोनी ने किया। वरिष्ठ नागरिक व बैंक के पूर्व निदेशक फनीभूषण सुरलाया ने मेरे देश दुलारे तुम मोह नींद से जागो तुम कविता प्रस्तुत की। इस दौरान जिला सहकार संघ के जिलाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, पूर्व सभापति मधु नुवाल भी मंचासीन रहे।
भरोसे को कायम रखने के लिए पारदर्शिता जरूरी – सत्येश
आमसभा को संबोधित करते हुए बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा ने कहा कि पूर्व आमसभा मे बैक सदस्यो की इच्छा थी की अरबन बैक कर्मचारियो के लिये भी यूनिफॉर्म हो इसके लिये हमने आज से ही बैक के कर्मचारियो के लिये यूनिफॉर्म निर्धारित कर दी है। बूंदी अरबन कॉपरेटिव बैक के संस्थापक व बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जो एयरपोर्ट के नामकरण मे बूंदी का नाम शामिल करने की जो लडाई लडी उसी के बाद सरकारी ने एयरपोर्ट के नाम मे बूंदी का नाम शामिल किया। इसी के सम्मान मे अरबन कॉपरेटिव बैक ने वार्षिक अधिवेशन प्रतिवेदन के फ्रंट कवर पर कोटा बूंदी एयरपोर्ट के फोटो को स्थान दिया है। शर्मा ने कहा कि अरबन बैक जल्द की अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू करने का जा रहा है। बैंक वर्तमान मे 1 अरब 20 करोड़ 20 लाख 26 हजार का पूंजीगत व्यवसाय कर रहा है
आमसभा को संबोधित करते हुये केपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि कॉपरेटिव बैको मे गडबडी के चांस बहुत कम रहते हैै क्योकि इन पर रिजर्व बैक सहित सहकारिता विभाग का नियत्रंण होता है। आमसभा को संबोधित करते हुये पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा ने कहा कि सभी अंशधारियो व सदस्यो के अपनत्व की वजह से ही अरबन बैक निरंतर प्रगति कर रहा है। देश मे पूंजीवाद घातक है। केडीए द्वारा की गई मनमर्जी का मामला दोनो कांग्रेस विधायको को विधानसभा मे उठाना चाहिए क्योकि वर्तमान सरकार पूजींवादी व्यव्स्था को मानने वाली सरकार हैै। मीणा ने कहा कि अगर अजमेर रेल लाईन का कार्य शुरू हो तो रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व को इसका फायदा मिलेगा।
प्रतिभाओ के सम्मान की हुई अभिनव पहल
अरबन बैक संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अधिवेशन मे 12वीं के सभी संकायो तथा दसवीं की कक्षा में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं पप्पू गुर्जर, हिमांशु बागड़ी, विजय जसोतानी एवं शिवम मीणा व जेईई मेन्स में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले राजित गुप्ता की अनुपस्थिति मे उनके माता पिता को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे संचालक मंडल सदस्यो द्वारा अतिथियो को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेट किये गये।
यह रहे आमसभा मे उपस्थित
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेलेष सोनी, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, युवा कंाग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, गिरधर शर्मा, लोकेश सुखवाल, अजय शर्मा, मनवीर सिंह, राजीव लोचन गौतम, संजय तंबोेली, फणीभूषण सुरलाया, चंदन शर्मा, तालेडा ब्लॉक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर सहित अंशधारी व सदस्य मौजूद रहे।
फोटो केप्शनर- आम सभा मे मौजूद अतिथी व अंशधारी