बेजुबान पक्षी हमारी संस्कृति के वाहक हैं, इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी – पुरूषोतम शर्मा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गर्मियां शुरू हो गई है, इन दिनों नन्हें पक्षी भी आपके आंगन आएगें, पानी और दाने से भरा मिट्टी का बर्तन या सकारो आंगन में रखे ताकि उन्हें राहत मिल सके और हमारी अगली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिल सके कुछ इसी तरह से जागरूकता भरे संदेश के साथ उमंग संस्थान की ओर से परिण्ड़ा अभियान का शुभारंभ नाहर का चौहट्टा स्थित श्री रंगनाथ मंदिर से किया गया। इस अवसर पर बूंदीस्थ ज्योतिष परिषद के मंत्री पुरूषोतम शर्मा तथा श्री रंगनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरूषोतम पारीक के आतिथ्य में पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर उनके दाने पानी की व्यवस्था का संकल्प लिया।
ग्लोबल वार्मिंग के चलते पक्षियों के संरक्षण की परम आवश्यकता
बूंदीस्थ ज्योतिष परिषद के मंत्री पुरूषोतम शर्मा ने कहा कि स्कन्द पुराण में वैशाख महीने को जल दान के लिए श्रेष्ठ बताया गया है, यह जलदान का पशु पक्षियों के लिए हो तो इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। इन्होंने पक्षियों के संरक्षण की परम आवश्यकता बताते हुए कहा कि वर्तमान दौर में जहाँ ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के चलते सम्पूर्ण संसार का प्राणी संकट में आ रहा हैं, वहीं इन बेजुबानों की परवाह किसी को नहीं हैं, जबकि यह बेजुबान पक्षी मानव और प्रकृति के बीच मध्यस्थता की भूमिका का निर्वाह करते हैं। इस अवसर पर पुरूषोतम पारीक ने गर्मियों के मौसम में बेजुबान पंछियों के लिए की गई सेवा को परमार्थ की सेवा बताते हुए कहा कि बेजुबान पक्षी हमारी संस्कृति के वाहक हैं, इन्हें बचाने और सहेजने की जिम्मेदारी प्रकृति की ही नहीं हमारी भी हैं, हमारे यहां प्रकृति संरक्षण की परंपरा रही है जिसे हमें मिलकर निभाना चाहिए।
17 वर्षों से जारी है परिंडा अभियान
उमंग संस्थान के सचिव कृष्ण कांत राठौर व उपाध्यक्ष लोकेश जैन ने ‘सेव बर्ड्स’ अभियान की जानकारी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति द्वारा स्वयं अपने घर की छत, प्लॉट, खेत में लगे पेड़ों पर परिंडे लगाने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजिका अनुराधा जैन ने संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 17 वर्षो से संस्थान द्वारा नियमित रूप से प्रतिवर्ष इन बेजुबान पंछियों की सेवार्थ परिण्ड़े जुलाई माह तक नियमित रूप से बांधे जाते है। कार्यक्रम प्रभारी राकेश माहेश्वरी ने आभार जतातेहुए सभी आगन्तुकों को परिण्ड़े भी वितरित किए।
इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष पं. विनोद गौतम ने स्वस्ति वाचन कर विश्व मंगल व जन कल्याण की कामना भी की। इस अवसर पर श्री रंगनाथ मुदिर पुजारी मुकेश शर्मा, बून्दीस्थ ज्योतिष परिषद के सीताराम जोशी, लोकेश गौतम बंटी, उमंग संस्थान के उपाध्यक्ष विनोद गौतम, राकेश माहेश्वरी, कुश जिंदल, आतिश वर्मा, मोहित वर्मा, टीना वर्मा मौजूद रहे।