केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फीता काटकर पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन
-मालनपुर औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, केंद्र सरकार से दिलाएंगे मदद : सिंधिया
भिण्ड । मालनपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भिंड जिले के विधानसभा क्षेत्र गोहद के नवीन नगर परिषद मालनपुर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा के नवीन पेट्रोल पंपउद्घाटन का अपने हाथों से फीता काटकर किया। सिंधिया ग्वालियर दंदरौआ धाम जा रहे थे तभी मालनपुर गए उनके साथ में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया शासन, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ग्वालियर जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी पूर्व विधायक रणवीर सिंह जाटव एवं भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय गणमान्य ने उनका पुष्पा हार पहना का स्वागत किया। जैसे ही मंत्री श्री सिंधिया काफिला मालनपुर नगर में पहुंचा तो वहां उपस्थित भीड़ ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से सिंधिया का स्वागत किया, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुरेंद्र शर्मा ने श्री सिंधिया का भव्य स्वागत कर अगुवानी की और उन्हें कार्यक्रम स्थल ले गए। उनके साथ प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं ओपीएस भदौरिया राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच पर जाकर पूर्व सरपंच पंडित सुरेंद्र शर्मा शर्मा ने सभी अतिथियों को माला एवं शाल श्रीफल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पेट्रोल पंप उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मानव पर औद्योगिक संघ में बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से जो मदद होगी वह मालनपुर और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनाथ सिंह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा भिंड दतिया सांसद संध्या राय एवं सभी जनप्रतिनिधियों के प्रयास से मालनपुर में सैनिक विद्यालय स्वीकृत हो चुका है जिससे हमारे ग्वालियर चंबल संभाग के युवा अच्छे सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करने में अपना योगदान देंगे आज इस मालनपुर भी क्षेत्र के विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुका है।