आयुर्वेद पद्धति से 123 रोगियों का उपचार
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- आयुष विभाग के तत्वाधान में शासकीय आयुर्वेद औषधालय एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र ढोढर में आयुष पद्धति से स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आयुष चिकित्सको द्वारा 123 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क औषधी वितरण एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि ढोढर में आयोजित आयुष शिविर के माध्यम से 74 पुरूष रोगियों एवं 49 महिला रोगियों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान श्वास से संबंधित 7, प्रतिशय के 10, वातरोग के 20, चर्मरोग के 10, रक्तचाप मधुमेह के 35, कास के 15, स्त्रीरोग से संबंधित 10, अर्श रोग से संबंधित 05, उदर रोग के 10 तथा अन्य रोगों से संबंधित 03 रोगियों का उपचार किया गया।
इसके साथ ही रोगियों की बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई तथा आयुर्वेद की महत्ता बताते हुए दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या के लाभ एवं योगासन, आहार, विहार, आयुष क्योर एप के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ हेमराज नागर, डॉ रघुवीर मीणा, श्रीमती चिंतामणि केरकेट्टा (एफएचडब्ल्यू), वीर सिंह जाटव(पीटीएस), सोनू(पीटीएस) आदि उपस्थित रहें।