मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण और अपडेशन कार्य को लेकर बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में, मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण और अपडेशन कार्य को लेकर बूंदी और तालेड़ा में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। तालेड़ा में प्रशिक्षण के दूसरे दिन 40 व बूंदी में 48 बीएलओ ने भाग लिया।
तालेड़ा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए सभी बीएलओ को चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने को कहा।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर व्याख्याता मुकेश जेकवाल, ओम मीणा, कुंदनमल चौधरी और भानु राठौर ने बीएलओ को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बीएलओ को घर-घर सर्वे के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं, जैसे नए नाम जोड़ना, हटाना और मतदाता जानकारी को संशोधित करना, के बारे में विस्तार से बताया और उनके समाधान के तरीके भी समझाए।
प्रशिक्षण के बाद सभी बीएलओ आगामी दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षण के व्यवस्थापक सूचना सहायक बालकिशन मीणा ने सभी बीएलओ को सर्वे के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।