वाहन चालकों को नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात पुलिस जागरुक करने में लगी
वाहन चालकों को नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात पुलिस जागरुक करने में लगी
भिण्ड। शहर में इन दिनों यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत कस्बों में सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात पुलिस जागरुक करने में लगी हुई है, इसी के तहत कस्बा फूप में ट्रैफिक इंचार्ज रणजीतसिंह सिकरवार के निर्देशन में सूवेदार नीरज शर्मा के द्वारा कस्बा फूप में नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को जागरुक किया गया।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि लोगों को सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट पहने, ओवरलोडिग न करने व अधिक तेजी से वाहनों को नहीं चलाने की नसीहत दी जा रही है। साथ ही यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जिला सड़क सुरक्षा समिति सुझाव दे रही है। साथ ही जागरूक भी कर रही है। नाटक के माध्यम से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कितना जानलेवा हो सकता है यह भी बताया गया है।