नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का भ्रमण कार्यक्रम
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला दो दिवसीय प्रवास पर आज श्योपुर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला 11 अक्टूबर को दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर से पोहरी के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 02 बजे पोहरी तहसील के ग्राम भदरोनी में विशाल सिंह के निज निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेगे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला दोपहर 2.30 बजे पोहरी से कराहल के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 4 बजे सेसईपुरा स्थित कूनो रिसोर्ट पहुंचेगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला 12 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे कूनो रिसोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे श्योपुर आयेंगे तथा मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।