मावा और दूध के सैम्पल लिये
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज किला रोड श्योपुर पर संचालित डेयरी एवं मिष्ठान भण्डार से दूध और मावे के सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धमेन्द्र जैन ने बताया कि किला रोड पर संचालित खेडापति दूध डेयरी से दूध तथा शिवाय मिष्ठान भण्डार से मावे के सैम्पल लिये गये है, जिन्हें जांच के लिए राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। उन्होने बताया कि प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम एवं शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800112100 जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।