राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, उमंग संस्थान ने जारी की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सही उत्तर देने पर मिलेगा प्रमाण पत्र
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रविवार को सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” और टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे जन चेतना कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के निर्देशन में छत्रपुरा स्थित संस्कृत विद्यालय में उमंग संस्थान द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ किया गया।
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रधान जगदीश चंद्र बागड़ी, भरतराज मीणा , बद्रीलाल, महेश गौतम, गजेंद्र पांचाल, सावित्री कुशवाह, रेणु श्रृंगी व राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय बुद्धि प्रकाश शर्मा, पुलोयजा गौतम के सानिध्य में संस्थान अध्यक्ष डॉ सविता लोरी, समन्वयक कृष्णकांत राठौर, कैंपस एंबेसडर नवनीत राठौर व आतिश वर्मा ने प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन शुभारंभ किया व प्रमाण पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए इलेक्शन आइकॉन सर्वेश तिवारी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी सोशल ग्रुप, स्वीप, जिला इलेक्शन आइकॉन व उमंग संस्थान के फेसबुक अकाउंट सहित इंस्टाग्राम, यूट्यूब व ट्विटर पर उपलब्ध रहेगी, जहां से सीधे इसमें भाग लिया जा सकता है। किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी देते हुए डॉ सविता लॉरी ने बताया कि प्रश्नावली में कुल 25 प्रश्न हैं जो चुनाव, डिजिटल ऐप व निर्वाचन प्रक्रियाओं से जुड़े ज्ञान को बढ़ाते है जिनके सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को आकर्षक प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा।
मतदान की शपथ लेना होगा अनिवार्य
समन्वयक कृष्णकांत राठौर ने बताया की आम जन में मतदान के प्रति स्वस्थ आदत विकसित करने के उद्देश्य से जागरूकता प्रश्नोत्तरी में मतदान की शपथ को भी शामिल किया गया है। भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मतदान की शपथ लेना अनिवार्य होगा।
