आज बिरज मे होली रे रसिया….. छोटी काशी के मंदिरों व गलियों में रही फागेत्सव की धूम
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ होली महोत्सव के अवसर पर विभिन्न रंगों की पोशाक, अंगूर, केला, रुपयो से सुसज्जित होकर दर्शनार्थियों के साथ होली खेल रहे हैं। श्रद्धालु भाव विभोर होकर भजन कीर्तन के साथ नृत्य कर रहे हैं।
श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया की महोत्सव के 10वें दिन दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। श्री चारभुजा से होली खेल कर आनंद उठा रहे हैं, आपस में भी पुष्प एवं सुगंधित विभिन्न रंगों की गुलाल से होली खेल कर जय श्री चारभुजा नाथ के जयकारे लगा रहे हैं। पुजारी पंडित पुरण चतुर्वेदी प्रातः भगवान को पंचामृत से स्नान करवा कर वस्त्र धारण करवा कर श्रृंगार किया। इस दौरान दर्शनार्थी भजन कीर्तन गाकर नृत्य कर रहे हैं। पुजारी सभी दर्शनार्थियों पर गुलाल डाल रहे है। पुष्पों की वर्षा की सभी श्री चारभुजा नाथ की ओम जय जगदीश हरे की आरती गाते हैं चरणामृत पाकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे है। इस दौरान तिलक चौक का पूरा माहौल भक्ति के रंग में रम गया है प्रमुख समाजसेवी विनोद न्याति, गिरिराज शर्मा, देवेंद्र सोनी, गिरिराज थेबडीया, विजेंद्र महेश्वरी, सत्यनारायण नुवाल, कौशल शर्मा, दिनेश दाधीच आदि महोत्सव से जुड़े रहकर महोत्सव की व्यवस्था में अपनी अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। शहर के ब्राह्मणों के हताई स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में महिला मंडल ने आओ खेले होली कान्हा के साथ फाग उत्सव मनाया । महिलाओं ने एकल और सामूहिक भजनों पर नृत्य किया एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फाग उत्सव खेला । इस दौरान नैना नीचे कर ले श्याम, सांवरिया संग होली खेलूंगी, मेरो खोए गयो बाजूबंद आदि गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर और फूल बरसाकर होली खेली ।
श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया की महोत्सव के 10वें दिन दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। श्री चारभुजा से होली खेल कर आनंद उठा रहे हैं, आपस में भी पुष्प एवं सुगंधित विभिन्न रंगों की गुलाल से होली खेल कर जय श्री चारभुजा नाथ के जयकारे लगा रहे हैं। पुजारी पंडित पुरण चतुर्वेदी प्रातः भगवान को पंचामृत से स्नान करवा कर वस्त्र धारण करवा कर श्रृंगार किया। इस दौरान दर्शनार्थी भजन कीर्तन गाकर नृत्य कर रहे हैं। पुजारी सभी दर्शनार्थियों पर गुलाल डाल रहे है। पुष्पों की वर्षा की सभी श्री चारभुजा नाथ की ओम जय जगदीश हरे की आरती गाते हैं चरणामृत पाकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे है। इस दौरान तिलक चौक का पूरा माहौल भक्ति के रंग में रम गया है प्रमुख समाजसेवी विनोद न्याति, गिरिराज शर्मा, देवेंद्र सोनी, गिरिराज थेबडीया, विजेंद्र महेश्वरी, सत्यनारायण नुवाल, कौशल शर्मा, दिनेश दाधीच आदि महोत्सव से जुड़े रहकर महोत्सव की व्यवस्था में अपनी अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। शहर के ब्राह्मणों के हताई स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में महिला मंडल ने आओ खेले होली कान्हा के साथ फाग उत्सव मनाया । महिलाओं ने एकल और सामूहिक भजनों पर नृत्य किया एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फाग उत्सव खेला । इस दौरान नैना नीचे कर ले श्याम, सांवरिया संग होली खेलूंगी, मेरो खोए गयो बाजूबंद आदि गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर और फूल बरसाकर होली खेली ।
वहीं मधुबन कॉलोनी के ओंकारेश्वर मंदिर मे फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां कोटा से आये भजन गायक भगवान दाधीच व शुभम तिवारी ने फाल्गुन मास व होली के भजन गाकर समां बांध दिया। इस अवसर पर सभी पुरुष व महिलाओ का ग़ुलाल का तिलक लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण व भगवान शिव के चरणों मे श्रद्धा भाव से फूल, ग़ुलाल अर्पित के साथ हुई। आज बिरज मे होली रे रसिया, रंग मत डाले रे सांवरिया, राधा कृष्ण होली खेलेँगा जैसे फाग गीतों पर भाव विभोर होकर महिलाओ व पुरुष, बाल गोपालों ने सामूहिक नृत्य किया। राधा कृष्ण वेश मे शोभा व नीतू नुवाल ने मनमोहक नृत्य किया। कार्यक्रम मे सोहन सोमानी, रमेश नुवाल, श्याम सोनी, लवीना सोमानी, सुशीला सोमानी, संतोष नामधारानी, अनुराधा सोनी, पूनम काबरा, मधु हल्दीया, शिखा विजय, अनिता लाठी, निर्मला काबरा सहित समस्त मधुबन कॉलोनी के पुरुष व महिलाये मौजूद रहे।