ताजातरीनराजस्थान

बाघ बाघिन ने फिर से किया जंगल का रुख, आबादी के निकट चौथ माता क्षेत्र में था एक सप्ताह से दोनों का मूवमेंट

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से निकलकर करीब एक सप्ताह से बूंदी शहर के निकट चौथ माता व ठंडी झरी इलाके में डेरा जमाए बैठे बाघ व बाघिन वापस जंगल में चले गए हैं। बाघ बाघिन का मूवमेंट फिर से जंगल में होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार बाघ आरवीटी 1 व बाघिन आरवीटी 3 की गतिविधियां लंबे समय से आबादी के निकट बनी हुई थी। मंगलवार रात को बाघ बाघिन के वापस गुमान बावड़ी क्षेत्र में जाने की सूचना है। बाघ का फोटो भी कमरे में ट्रैप हुआ है जिसमें वह अकेला विचरण करता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि बाघिन आरवीटी 3 अपने इकलौते नर शावक के साथ गुमान बावड़ी क्षेत्र में रह रही है लेकिन कुछ दिनों से उसे बाघ आरवीटी 1 के साथ शहर के नजदीक देखा जा रहा था। ऐसे में शावक को लेकर चिंता बढ़ गई थी। अब बाघ के अलग होने से उम्मीद है कि बाघिन शावक के पास पंहुच गई होगी। वन विभाग बाघों की मॉनिटरिंग में जुटा हुआ है।