तीन दिवसीय संकुल स्तरीय कबड्डी एवं हैण्डबॉल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) का हुआ शुभारम्भ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा में मंगलवार को उदयपुर संकुल की संकुल स्तरीय कबड्डी एवं हैण्डबॉल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) की प्रतियोगिता का शुभारम्भ सरपंच संघ जिला अध्यक्ष आनन्दीलाल मीणा एवं राजस्थान मीणा आदिवासी समाज सेवा संघ के अध्यक्ष, वर्तमान सरपंच देहित, समाज सेवी ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर संकुल के 11 जवाहर नवोदय विद्यालय की टीमे भाग ले रही है, जिनमें बांसवाड़ा , डूंगरपुर, झालावाड़, टोंक, सवाईमाधोपुर, बांरा, करौली, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा, दौसा जिले के प्रतिभागी भाग ले रहे है यह प्रतियोगिता दिनांक 15 अप्रेल से 17 अप्रैल तक चलेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए तथा खेलने से खिलाड़ियों का मानसिक एव शारीरिक विकास पूर्ण तरीके से होता है उन्होने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे बेहतर खेल का प्रदर्शन करके उनके विद्यालय, जिले, राज्य एवं देश का नाम अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
विद्यालय के छात्र मास्टर मनीष ने मशाल प्रज्जवलित करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा छात्र बंटी ने विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पधारे समस्त प्रतिभागियों को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये तथा खेल के द्वारा विद्यार्थियों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है। भारत सरकार के द्वारा आज खेल को बड़े स्तर पर बढावा प्रदान किया जा रहा है जिसके कारण विद्यार्थी जिला स्तर, राष्ट्रीय स्तर, एस.जी.एफ.आई. स्तर एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने जिले, राज्य एवं देश का मान बढ़ा रहे है।
विद्यार्थियों ने खेल के दौरान विजेता होने वाले खिलाड़ियों का तालियों से हौसला बढाया।इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य बिशम्बर सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अमरचन्द महावर पीजीटी भौतिक विज्ञान ने किया।