तीन दिवसीय चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का समापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बालाजी में तीन दिवसीय चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का समापन हुआ।
संस्था प्रधान मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग, आंखों की जांच ब्लड एवं शुगर जांच, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क चश्मा वितरण, चिकित्सा का विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए बीमारियों से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। इन्होंने बताया कि प्रथम दिवस गांव में बच्चों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता रैली पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन नेत्र जांच, खून जांच, स्वास्थ्य जांच तीसरे दिन चश्मा वितरण जांच परीक्षण दया वितरण किया गया।
शिविर में डॉ प्रतिभा मीणा, डॉ. राजीव कुमार मीणा, डॉ. राजकुमार काबरा, महेश गौतम, विजय शर्मा, मोनिका स्वामी, चंद्रप्रकाश श्रृंगी, मोनिका, महावीर प्रसाद, इंद्रपाल, राधारानी, बुद्धि प्रकाश शर्मा, महावीर सैनी, भगवान सिंह सिसोदिया आरोग्य भारती आदि विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को स्वास्थ्य जांच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।