ताजातरीनराजस्थान

तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम आयोजित, जिले के 314 नवनियुक्त कार्मिक को मिले नियुक्ति पत्र

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नव नियुक्त कार्मिकों की राजकीय सेवाओं की शुरुआत उत्सवी माहौल में हुई। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने मारवाड़ इन्टरनेशनल सेंटर जोधपुर में राज्य स्तरीय समारोह में नव नियुक्त राजकीय कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जिला स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल जुडे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा,पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, बूंदी नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 12 से 15 दिसंबर तक आपको पूरा हिसाब मिलेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस आत्मविश्वास से हुंकार भर रहा है. तो इसका सबसे बड़ा कारण हमारी युवा शक्ति है, राइजिंग राजस्थान में आए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले अनेक वर्षों में भारत दुनिया का युवा राष्ट्र रहेगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए राइजिंग राजस्थान का आयोजन हुआ। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा  जिस प्रदेश का युवा नवाचारी है, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।  उन्होंने कहा कि युवाओं की आशा और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तीसरी बार रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शिता से भर्तियां की जा रही हैं युवाओं से किए गए वायदे को पूरा किया है, रोजगार कौशल विकास की दिशा में काम किया है, युवा को मजबूत कर विकसित भारत की नींव रखेंगे। 85 हजार नई भर्तियों की आज से शुरुआत हुई है, 144 कैंप के माध्यम से 30 हजार युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट मिला है।
पारदर्शिता पूर्ण भर्ती के लिए कई नीतिगत निर्णय लिए गए हैं, विज्ञप्ति निकालने के बाद पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया है। चतुर्थ श्रेणी भर्ती की राह खुली है, नई नीतियों में युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी है। 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, खेल क्षेत्र में भी कई निर्णय हुए है इस बार पेरिस ओलंपिक में राज्य के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया, मैडल पाने वालों को प्रोत्साहन राशि दी गई।
तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय बून्दी के परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी सामर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रामराज मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग भैरूप्रकाश नागर, संयुक्त निदेशक कृषि महेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ऋचा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 239, वन विभाग के 4, शिक्षा विभाग के 10, आयुर्वेद विभाग के 14, होम्योपैथी विभाग के 20, कृषि विभाग के 17, सांख्यिकी विभाग के 10 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।