ताजातरीनराजस्थान

आर्यिका संघ के सानिध्य में  28 से शुरू, पर्युषण पर्व,कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के चौगान जैन मंदिर में आर्यिका 105 सत्यमती माताजी व आर्यिका 105 हेमश्री माता जी के सानिध्य में आदि सत्य पावन वर्षायोग समिति व दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज की ओर से 28 अगस्त से 6 सितंबर तक पर्युषण पर्व महामहोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान 10 दिनों तक मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ साधना होगी। शुक्रवार को आर्यिका संघ के सन्निध्य में महोत्सव के कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन किया गया।
चातुर्मास समिति मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि 28 अगस्त से  6 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसके तहत 28 अगस्त को पहले दिन कौन बनेगा भाग्यवान ,29 को ॐ प्रतियोगिता, 30 को धार्मिक म्यूजिकल तंबोला, 31 को फैंसी ड्रेस
प्रतियोगियों आयोजित होगी। समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व चातुर्मास समिति के संयोजक दीपक गंगवाल  ने बताया कि कार्यक्रम की श्रृंखला में 1 सितंबर को अंताक्षरी , 2 सितंबर को एक मिनट प्रतियोगिता, 3 को शब्द बनाओ भजन गाओ, 4 को लक ने बना दिया धर्म विजेता ,5 को एकल- युगल नृत्य,6 सितंबर को प्रतिक्रमण , इसी दिन चतुर्दशी के अवसर पर सोत्या पाड़ा आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी ।  7 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम,  पारितोषिक वितरण व सम्मान समारोह आयोजित होगा ।  8 सितंबर को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा । इसी दिन दोपहर को चौगान जैन मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। पोस्टर विमोचन के दौरान समाज उपाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल,नोहरा संयोजक पारस पाटनी,उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा,सकल जैन समाज के संरक्षक ओम प्रकाश बड़जात्या,आदान प्रदान कोष अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र छाबड़ा,मंत्री एवं नास्याजी संयोजक कपिल पाटनी,दिलीप बाकलीवाल, विनोद पाटनी,नवीन गंगवाल,सुरेश सोनी,पदम सेठिया, महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रेश छाबड़ा, सरोज पाटनी,अनीता सेठिया,सुनीता गंगवाल सहित समाजबंधु मौजूद रहे।