राजस्थान

संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ऐसे आयोजन की महती आवश्यकता  – राखी गौतम There is a great need for such events to keep the culture alive – Rakhi Gautam

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कजली तीज महोत्सव-2023 के तहत नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रहे 16 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार रात को कुंभा स्टेडियम स्थित मेला मंच पर आयोजित रंगारंग सेलिब्रिटी नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई व हरियाणा से आए सुपरस्टार बॉलीवुड कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जयपुर से आए कलाकार मनीष छैला ने कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। कलाकारों ने विभिन्न राजस्थानी गानों पर भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन हमें एक दूसरों से मिलाता है। संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी है। संस्कृति से ही आने वाली पीढ़ी को संस्कार मिलते हैं। उन्होंने नगर परिषद द्वारा मेला प्रांगण में करवाए गए सीसी सड़क की भी सराहना की। बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा गायन व नृत्य की उम्दा प्रस्तुती देते हुए दर्शकों को रात भर झूमने को मजबूर किए रखा। पूर्व प्रधान भगवान नुवाल ने सिंगर के साथ उड़ जा काले कांवा…. गाना गाया।

संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ऐसे आयोजन की महती आवश्यकता  – राखी गौतम There is a great need for such events to keep the culture alive – Rakhi Gautam

अतिथि के रूप में यह हुए शामिल
इस अवसर पर अतिथि के रूप में राजस्थान महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, टाइगर रिजर्व के डीएफओ संजीव शर्मा, डीएफओ बून्दी ओमप्रकाश जांगिड़, वन विभाग के विट्ठल सनाढय, कांग्रेस खटकड़ मंडल अध्यक्ष अशोक जैन, दौलाडा मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह, नमाना मंडल अध्यक्ष राकेश मीणा, इमरान देशवाली, नगर निगम कोटा के पार्षद अनुराग गौतम, प्रफुल्ल पाठक मंचासीन रहे। वहीं सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, तालेड़ा के पूर्व उप प्रधान रघु शर्मा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, प्रेमप्रकाश राठौर, जितेंद्र दाधीच, मुकेश मीणा, यशवंत दाधीच, शुभ दाधीच, आदित्य सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम आज
तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि तीज मेला मंच पर बुधवार को बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें दिल्ली के डांस कलाकार सेलिब्रिटी रश्मि,  इंडिया गॉट टैलेंट फेम गगनदीप सहित अन्य कलाकार भव्य प्रस्तुति देंगे।