बीकानेर के युवाओं ने किया तारागढ़ भ्रमण चित्रशाला में बूंदी चित्रशैली की गहन जानकारी की अर्जित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.cनेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बीकानेर से पधारे 27 सदस्यीय युवा दल ने बूंदी भ्रमण किया। केन्द्र से जुड़े भूपेन्द्र योगी ने बताया कि युवा प्रतिनिधि शिखर पंचोली के नेतृत्व में संभागियो ने तारागढ़ दुर्ग, रतन दौलत, छत्रमहल, बादल महल, झूला चैक सहित संपूर्ण किले का भ्रमण किया। तत्पश्चात प्राकृतिक रमणीक स्थल रामेश्वर महादेव व चैथ माता मन्दिर के दर्शन किये।
इससे पूर्व चित्रशाला में वैचारिक आदान-प्रदान सत्र आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता पर्यटक गाइड अश्विनी शर्मा कुक्की ने की। विशिष्ट वक्ता एनएसओ जिलाध्यक्ष शिखर पंचोली, युवा प्रतिनिधि रोहन गुर्जर रहे। वैचारिक सत्र को संबोधित करते हुए कुक्की ने कहा कि बूंदी पौराणिक, भौगोलिक, स्थापत्य व चित्र शैली की दृष्टि से समृद्ध जिला है। इन्हीं विविधाताओं के कारण पर्यटन नगरी व छोटी काशी उपनाम से विश्व-विख्यात है। उन्होंने बूंदी चित्र शैली की विस्तृत जानकारी देते हुए संभागियों को जिले के ऐतिहासिक महत्व से अवगत करवाया। एनएसओ जिलाध्यक्ष पंचोली ने युवा प्रतिभागियों को दुर्ग के सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया। केन्द्र के बालूलाल वैष्णव ने आभार व्यक्त किया। बीकानेर के नरायणसर से मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह भाटी, मदन सिंह चारण व बीकानेर के युवा प्रतिभागी शामिल रहे।