ताजातरीनराजस्थान

विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता छात्राओं का किया स्वागत अभिनन्दन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>कोटा आयोजित एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल प्रदर्शित कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का राजकीय कन्या महाविद्यालय बून्दी में स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने बताया कि महाविद्यालय की बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं माधवी वर्मा, लक्ष्मी राठौर तथा प्रतिभा वर्मा ने भौतिक शास्त्र के सहायक आचार्य रवि कुमार चोपदार के निर्देशन में ऑर्गेनिक इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर मॉडल मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी कोटा में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया था, जिसमें छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 7100/- रुपये का नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्राप्त की। महाविद्यालय की इन प्रतिभावान छात्राओं का महाविद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ0 यादव ने बताया कि छात्राओं का यह मॉडल कचरे का उचित प्रबंधन करते हुए विद्युत उत्पादन करने कि दिशा में एक बेहतरीन कदम हो सकता है। इस अवसर पर डॉ0 आशुतोष बिरला एवं सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।