प्रदेश के दृष्टिबाधित विद्यार्थी पढ़ेंगे कंप्यूटर साइंस,दृष्टि बाधित बच्चों के साथ खेला कैरमबोर्ड
जोधपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब कम्प्यूटर साइंस विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। प्रदेश के सभी चारों राजकीय अंध विद्यालयों में अगले शैक्षिक सत्र से कंप्यूटर साइंस विषय प्रारंभ किया जाएंगे। यह घोषणा शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने आज यहां राजकीय अंध विद्यालय,आंगणवा, जोधपुर में एक समारोह के दौरान की।
प्रदेश के दृष्टिबाधित शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा आयोजित शिक्षा मंत्री के अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अपने बीच पाकर दृष्टि बाधित विद्यालय के शिक्षक गण व छात्र खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी बड़ी ही आत्मीयता से सबसे मुलाकात की।
विद्यालय के प्रवेश द्वार पर मंत्री की अगवानी करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र खींची ने श्री दिलावर का अभिनंदन करते हुए मंत्री को साफ पहना कर स्वागत किया। मंत्री श्री दिलावर ने प्रधानाचार्य प्रकाश चंद को अपने गले लगा कर स्नेह प्रकट किया।
इसके बाद मंत्री ने पीपल का पौधा लगाया।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उनकी आवश्यकताओं के विषय में जानकारी ली।
विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र विजय भानु ने शिक्षा मंत्री को मोबाइल ऐप के जरिए दृष्टि बाधित विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई करने की तकनीक को विस्तार से बताया। इसी दौरान छात्र विजय भानू ने शिक्षा मंत्री से अंध विद्यालय में कंप्यूटर साइंस का विषय नहीं होने के कारण बच्चों को कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई नहीं कर अपने की बात कहते हुए विद्यालय में कंप्यूटर साइंस विषय प्रारंभ करने का निवेदन किया।
इस पर मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल चारों राजकीय अंध विद्यालयों में अगले शिक्षा सत्र से कंप्यूटर साइंस का विषय प्रारंभ करने की घोषणा की।
*दृष्टि बाधितों की सेवा करना ईश्वर के कार्य* विद्यालय में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि दृष्टि बाधितों की सेवा करना ईश्वर के कार्य के समान है। इसलिए हम सबको दृष्टि बाधित बंधुओ की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि दृष्टिबाधितों से मेरा पुराना संबंध रहा है। 1993 में जब मैं जब समाज कल्याण मंत्री था तब से आप लोगों के संपर्क में हूं और मैं निरंतर कोशिश करता आ रहा हूं की दृष्टि बाधित भाइयों और बहनों के लिए कैसे अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सकू। आप की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कंप्यूटर साइंस तो अगले सत्र से शुरू हो ही जाएगी। आपके लिए खेल मैदान उपलब्ध हो इसे लिए भी जिला कलेक्टर से बात कर समाधान किया जाएगा।
मंत्री दिलावर ने दृष्टिबाधितों के प्रति अपना स्नेह प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगो से मिलकर अच्छा लगता है। अगली बार आऊंगा तो आपके बीच बैठ कर खूब देर तक बात करूंगा।
*सोलर ऊर्जा पेनल का उद्घाटन किया* शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम के बाद स्कूल के छात्रावास में छत पर लगाए गए सौर ऊर्जा पेनल का मंत्रोच्चार के बीच स्वास्तिक चिन्ह बनकर और बटन दबा कर शुभारंभ किया।
*दृष्टि बाधित बच्चों के साथ खेले कैरम बोर्ड* शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर छात्रावास में सोलर पैनल का शुभारंभ करने के बाद वापस लौट रहे थे तो मंत्री ने स्कूल के कंपाउंड में दृष्टि बाधित कुछ बच्चों को कैरम बोर्ड खेलते हुए देखा। मंत्री दिलावर बच्चों के पास पहुंचे और बोले मुझे भी अपने साथ कैरम बोर्ड खिलाओगे। दिलावर बच्चों के साथ बैठ गए और बच्चों के साथ कैरम बोर्ड खेला।
*नज़बल हुसैन ने भेट किया मां त्रिपुरा सुंदरी का चित्र* शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अभिनंदन समारोह में प्रदेश भर के कई दृष्टि बाधित शिक्षक शामिल हुए। सभी ने बारी बारी से शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया और अपना परिचय दिया। बांसवाड़ा जिले से आए पंचायत प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नज़बल हुसैन पठान ने मंत्री को भगवा दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया और प्रसिद्ध मां त्रिपुरा सुंदरी का चित्र भेट किया। पठान ने अपना परिचय देते हुए बताया कि में श्री दिलावर साहब से बहुत प्रभावित हू। दृष्टि बाधितों के लिए जितना काम आप करते हो उतना कोई राजनेता या मंत्री नहीं करता। आप ने हमारे दिल में जगह बना ली है।
कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक जोधपुर संभाग ओम सिंह राजपुरोहित,जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत सुथार, भाजपा जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी,पूर्व जिला अध्यक्ष बाड़मेर स्वरूप सिंह खारा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।