बहनों के कल्याण और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
श्योपुर.Desk/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहनों के कल्याण और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज श्योपुर में लाड़ली बहन योजना के अंतर्गत एक करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में लड़ली बहन योजना की 29वीं किस्त की 1541 करोड़ की राशि का अंतरण कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाईदूज और दीपावली का अवसर बहनों के लिए योजना की राशि में वृद्धि की सौगात के रूप में आएगा।
आगे से बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अंतर्राज्य परियोजना पार्वती- काली सिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना का लाभ श्योपुर अंचल के किसान भाइयों को प्राप्त होगा। निकट भविष्य में यह क्षेत्र कृषि उत्पादन में पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ देगा। मध्यप्रदेश सरकार अन्नदाताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। गेहूं पर 2600 रुपए प्रति क्विंटल और बोनस राशि की व्यवस्था की गई, वहीं भावांतर जैसी योजनाएं किसानों के आर्थिक हित संवर्धन के लिए लागू की गई हैं। श्यौपुर के मेला ग्राउंड पर हुए भव्य कार्यक्रम में श्योपुर जिले के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलन्यास भी हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुल 532 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों को 15 अरब 41 करोड 45 लाख 43 हजार 750 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
श्योपुर के लिए बड़ी सौगात है मेडिकल कॉलेज और ब्रॉड गेज रेल लाइन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा किसानों,बहनों, नौजवानों और गरीब तबके के लोगों का कल्याण मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। श्योपुर अंचल को मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश का गठन हुआ था। वर्ष 2002 और 03 तक प्रदेश में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे। वर्तमान में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 32 है। यह मध्य प्रदेश सरकार की विशिष्ट कार्यशैली का परिणाम है। बीते एक वर्ष में 8 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए हैं। अब श्योपुर में स्थानीय युवक चिकित्सा शिक्षा पढ़ेंगे और एक नई दुनिया का प्रारंभ करेंगे। शीघ्र ही नर्सिग और पैरामेडिकल कॉलेज भी बनाए जाएंगे। श्योपुर अंचल में रोजगार बढ़ाने वाले सभी कार्यों को लागू किया जाएगा। ब्रॉड गेज रेल लाइन की सौगात से भी विकास के द्वार खुलेंगे।
चीता यहीं जीता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अफ्रीका से चीते लाकर श्योपुर शिवपुरी के कूनो अभ्यारण में बसाने की पहल की। यहां 60-70 साल पहले चीते लुप्त हो गए थे। चीतों को बसाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। चीतों की पुनर्स्थापना का कार्य श्योपुर में पर्यटन के माध्यम से रोजगार से स्थानीय निवासियों के जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने का आधार बना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा प्रदेश भर में पर्यटन के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अभियान सफल हो रहा है। हाल ही में भोपाल में सम्पन्न ट्रैवल मार्ट के माध्यम से भी महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
पावर्ती-काली सिंध चंबल अंतर्राज्यीय परियोजना बनेगी वरदान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पार्वती- काली सिंध चंबल अंतर्राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना से श्योपुर और निकटवर्ती जिलों सहित प्रदेश का बड़ा क्षेत्र लाभान्वित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अन्नदाताओं से आग्रह किया कि वे अपनी जमीन किसी भी स्थिति में न बेचें। आने वाले समय में यह भूमि कई गुना कीमत की हो जाएगी। अब किसानों की समृद्धि का नया समय आ रहा है।
लघु और मध्यम उद्योगों का प्रारंभ होना भी एक महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में भी कार्य हो रहा है। श्योपुर क्षेत्र में दाल मिल, चावल मिल के प्रारंभ करने की पहल की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्योपुर नगर के सौंदर्यीकरण और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने से संबंधित अनेक कार्यों के लिए स्वीकृति दी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि विकास के प्रयासों में भी कदम से कदम मिलाकर चलें।
मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के उत्थान में सक्रिय-श्री तोमर
श्री हजारेश्वर मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की जनता के उत्थान में सक्रिय हैं। उन्होंने आज 532 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों, सामुदायिक भवनों, स्कूलों और कॉलेजों से संबंधित लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। निश्चित ही श्योपुर के विकास के लिए डॉ. यादव आगे भी ऐसे ही कदम उठाएंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के पूर्व में पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा एवं दुर्गालाल विजय, बृजराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया एवं कैलाशनारायण गुप्ता, सुरेन्द्र जाट आदि के द्वारा भी अपने संबोधन दिये गये।
1696 समूहों को 30 करोड से अधिक सीसीएल राशि का वितरण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित 1696 स्वसहायता समूहों को 30 करोड 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चैक प्रदान किया गया। समूहों की ओर से चैक समूह की महिलाओं श्रीमती भावना पटेलिया कराहल, श्रीमती रूकमणी बाई प्रेमसर, श्रीमती सुनीता धाकड श्योपुर, श्रीमती सोनिया धाकड श्योपुर ने प्राप्त किया।
विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभ का वितरण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में प्रतिकात्मक रूप से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ओमप्रकाश मीणा मैसर्स राधेकृष्णा इंड्रस्टीज को 899 लाख रूपये की राशि का सांकेतिक स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार नीलेश जाट को सुपर सीडर के लिए 1 लाख 20 हजार, रामनरेश मीणा को बेलर के लिए 6 लाख 60 हजार रूपये की अनुदान राशि का सांकेतिक चैक प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना में होतम सिंह जाट को 51 हजार रूपये, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना में गुरूसेवक सिंह को 8 लाख रूपये, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में इकाई स्थापित करने के लिए रामभरत मीणा को 10 लाख रूपये राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत श्रीमती माया बाई जाटव को 4 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत श्याम सिंह को 5 लाख 50 हजार एवं श्रीमती वीरो कौर को 6 लाख 60 हजार के सांकेतिक चैक प्रदान किये गये। आरबीएसके अंतर्गत रितिका योगी निवासी श्योपुर को मुख्यमंत्री बाल हद्य उपचार योजना में निशुल्क ऑपरेशन के लिए 1 लाख 75 हजार, सिफा खान निवासी श्योपुर एवं नितिन नागर निवासी बडौदा को कॉकलीयर इम्प्लांट के लिए साढे छः-छः लाख राशि के स्वीकृति पत्र सौपे गये। मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में श्रीमती रवीना पत्नि श्री रिंकू बैरवा निवासी जैन को 1 लाख 45 हजार तथा दिव्यांग प्रोत्साहन योजना अंतर्गत नाहर सिंह पुत्र लालाराम बंजारा एवं श्रीमती सीमा पुत्री हरनाम बंजारा निवासी किशनपुरा को 2 लाख रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही तीन बालिकाओं लक्षिता, हानिया, रूकैया को लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 1 लाख 18 हजार रूपये राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
विरासत पुस्तिका का विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर श्योपुर की सांस्कृृतिक, प्राकृतिक एवं एतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित विरासत पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला श्योपुर द्वारा तैयार की गई इस पुस्तिका में श्योपुर जिले के एतिहासिक किलो, गढियों, प्राकृतिक छटॉ, कूनो में मौजूद वन्यजीवो, प्राकृतिक स्थानों तथा जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलो की जानकारी को संकलित किया गया है।
श्योपुर जिले में 98.87 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेला ग्रांउड में आयोजित मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड लागत के 14 निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रेमसर-हिरनीखेडा-मूडला मार्ग का उन्नयनीकरण कार्य लागत 59.78 करोड, ग्राम अकोरिया में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.27 करोड, आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास भवन आवदा लागत 4.04 करोड, 10 अतिरिक्त कक्ष उमावि आवदा लागत 3.82 करोड, मल्टीपरपज सेंटर इन्द्रपुरी राडेप एवं बुढेरा लागत 60-60 लाख, खैरघटा में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2़.44 करोड, हिरनीखेडा में नवीन सब स्टेशन लागत 2.65 करोड, पच्चीपुरा में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.91 करोड, मेखडी में नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.16 करोड, सलापुरा में विधुत सब स्टेशन निर्माण लागत 2.58 करोड, बगदरी, जावदेश्वर, बमूली गुसाई, फूलदा, नसीरपुरा एवं सेमल्दा में नलजल योजनाएं लागत 7.48 करोड, गोवर्धा खुर्द, खिरखिरी, परतवाडा में नलजल योजनाएं लागत 3.81 करोड एवं अरोदा, छापर, बुढेरा में नलजल योजनाएं लागत 3.73 करोड के कार्य शामिल है।
433.27 करोड के निर्माण कार्यो का शिलान्यास
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर 433.27 करोड के 21 कार्यो के लिए शिलान्यास किया गया। इसके अंतर्गत गोरस-कराहल-पोहरी-शिवपुरी मार्ग का उन्नयनीकरण लागत 322.01 करोड, 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण विजयपुर एवं पहेला लागत 8-8 करोड, 50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण श्योपुर एवं पहेल लागत 4.6-4.6 करोड, कराहल बायपास मार्ग निर्माण लागत 7.37 करोड, सरजूपुरा से मालीपुरा सडक निर्माण लागत 3.34 करोड, सहसराम से बूढदा मार्ग निर्माण लागत 13.3 करोड, एल106 ढोढर से नीमदा का सहराना तक सडक निर्माण लागत 2.24 करोड, एल105-राजौरा रोड से पहाडली आदिवासी बस्ती तक सडक निर्माण लागत 38 लाख, आमेठ रोड से इन्द्रा कॉलोनी राहरौन सडक लागत 91 लाख, मोरावन-टिकटोली रोड से सिलोरी तक सडक लागत 52 लाख, टर्राकला से पकोडिया का सहराना तक सडक 51 लाख, पचनया से बीसा का सहराना तक सडक 1.57 करोड, खजूरी रोड से दुरेडी तक सडक लागत 49 लाख, खजूरी रोड से बंसतापुरा तक सडक लागत 1.13 करोड, निमानिया नवीन विधुत सब स्टेशन लागत 2.73 करोड, सरोदा से काशीपुरा के मध्य सीप नदी पर पुल निर्माण लागत 37.98 करोड, निमोदामठ से नयागांव आवदा-अजापुरा रोड के मध्य सीप नदी पर पुलिया निर्माण लागत 8.09 करोड, सहरिया जनजाति सांस्कृतिक केन्द्र टिकटोली निर्माण लागत 5 करोड, सामुदायिक भवन कराहल निर्माण लागत 50 लाख शामिल है।
मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंच के माध्यम से घोषणा की गई कि
1. सलापुरा से मातासूला तक रोड का निर्माण कराया जायेगा,
2. ढोढर के हायर सैकेण्डरी विद्यालय में गणित और विज्ञान की कक्षाएं शुरू कराई जायेगी।
3. श्योपुर में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण होगा।
4. सांदीपनि विद्यालय का ढोढर में निर्माण होगा।
5. सीप एवं कदवाल नदी के घाटो का सौन्दर्यकरण किया जायेगा, जिसमें गुप्तेश्वर, सोनेश्वर, पंडित घाट, जति घाट आदि शामिल है।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान चंबल संभाग कमिश्नर सुरेशा कुमार, आईजी सुनील कुमार जैन, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर रूपेश कुमा उपाध्याय, एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद, एसडीएम श्योपुर गगन सिंह मीणा, कराहल बीएस श्रीवास्तव, विजयपुर अभिषेक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, विजय शाक्य, एसडीओपी राजीव गुप्ता सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद शिव मंगल सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व मंत्री राम निवास रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण, सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबीनेट मंत्री दर्जा तुरसनपाल बरैया, उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय एवं बृजराज सिंह चौहान, बाबूलाल मेवरा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्षगण सुरेन्द्र जाट, अशोक गर्ग, राधेश्याम रावत, गोपाल आचार्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाशनारायण गुप्ता, रामलखन नापाखेडली, श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, नगरपरिषद बडौदा अध्यक्ष श्रीमती भरोसीबाई सुमन, नगरपरिषद विजयपुर अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द जादौन, संजय अकोदिया, जनपद अध्यक्ष कराहल श्रीमती बत्तो बाई, विजयपुर बदन सिंह रावत, भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष संजय मंगल, सत्यनारायण यादव, मोनू सोनी आदि उपस्थित थे।
झलकियां