रामगढ़ के राजा की दहाड़… रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में है आरवीटी-1 का राज
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य में चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में अस्तित्व में आए बूंदी के जंगलों में लंबे अरसे बाद बाघों की संख्या 7 तक पंहुच गई है। अब इस फिर से उभरते टाइगर रिजर्व में 3 नर व चार मादा बाघ हो गए है। इस समय पूरे जंगल में आठ साल के भारी भरकम युवा बाघ आरवीटी-1 का राज है। यह बाघ 5 सालों से रामगढ़ में मौजूद है तथा पूरे जंगल को अपनी टेरेटरी बना रखी है। इसी बाघ ने सरिस्का टाइगर रिजर्व से लाए गए युवा बाघ को मार डाला था।