खिलाड़ियों के श्रमदान से खेल संकुल के गार्डन की हरियाली लौटी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-खेल संकुल के गार्डन में जिला बैडमिंटन संघ ,जिला खेलकूद विकास समिति, लाल योग के संयुक्त श्रमदान से पुनः झुलसी हुई घास हरि भरी होकर खिलाड़ियों को लौटने के लिए अपनी और आकर्षित कर रही है ।
संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बताया कि गत माह एक आपदा से घास झुलस गई थी जिसका एक खेल विरोधी तत्व ने इसमें अवसर तलाश कर खेल एवं खिलाड़ियों की बेहतरीन सुविधाओं से खफा होकर अखबार बजी करवाई थी किंतु खिलाड़ियों सचिव मुकेश दाधीच,जिला खेलकूद विकास समिति अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल,लाल योग गुरु दीपक गुजर,योग प्रशिक्षक प्रांशु सिंह गहलोत, खिलाड़ी ईरेन डंगवाल, ओम प्रकाश ने तपती धूप में कुदाली फावड़े झाड़ू चलाकर गार्डन को पुनः हरा भरा करने का संकल्प लिया था जो पूरा कर ,करारा जवाब दिया है ।
नुवाल ने खिलाड़ियों की एकजुटता एवं समर्पण की प्रशंसा करते हुए वर्तमान खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह चुंडावत एवं पूर्व खेल अधिकारी सुरेंद सिंह सोलंकी के कार्यों को खिलाड़ियों के लिए प्रशंसनीय बताया।