बून्दी महोत्सव अमृता हाट व उद्योग मेले में जमा खरीददारी का रंग
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी महोत्सव के तहत जिला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान बून्दी तथा महिला अधिकारिता विभाग, बून्दी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2025 में पहले दिन से ही खरीददारी का रंग जमने लगा हैं। मेले में अब तक महिला अधिकारिता विभाग, बून्दी द्वारा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2025 के 50 विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स की कुल बिक्री लगभग पौने चार लाख रूपये हुई।उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, बून्दी के महाप्रबन्धक संजय भारद्वाज ने बताया कि बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2025 एवं जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का उद्घाटन अक्षय गोदारा जिला कलक्टर बून्दी, सभापति नगर परिषद् सरोज अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2025 एवं जिला स्तरीय अमृता हाट मेले में राजस्थान राज्य के साथ-साथ अन्य राज्य जम्मू-कश्मीर, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से आएं विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स के साथ सैंड आर्ट, स्थानीय लघु उद्योगों की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र बन रही है। नागर ने बताया कि इस वर्ष मेले में विभिन्न जिलों के 50 स्टॉल पर स्वयं सहायता समूह ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं, जिनमें जिले के लिए चयनित विशेष पंच गौरव उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं। यहां ऊनी वस्त्र, लेडिस कुर्ते, लहंगे, सजावटी सामान, राजस्थानी जूतियां, पापड़, अचार और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध है।
