राजस्थान

सम्प्रेषण गृह के बालकों को मिलेगा एसी फ्रिज व मोबाइल रिपेयर का प्रशिक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने  बाल कल्याण समिति का त्रैमासिक निरीक्षण करते हुए शिशु गृह, सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण तथा बाल कल्याण समिति की व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद उन्होंने तेजस्वनी खुला आश्रय गृह का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने बालिकाओं और बच्चों से बातचीत की। तेजस्वनी गृह में बालिकाओं द्वारा दो कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के अनुरोध पर उन्होंने कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने और सम्प्रेषण गृह के बालकों की मांग पर एसी फ्रिज व मोबाइल रिपेयर के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने सम्प्रेषण गृह के खराब ग्रीजर को दुरूस्त करवाने के निर्देश भी दिए।
बच्चे द्वारा सिली शर्ट पहनेंगे जिला कलेक्टर
सम्प्रेषण गृह के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने एक बालक से बातचीत भी की। इस दौरान बालक ने जिला कलेक्टर को बताया कि उसने सिंलाई मशीन का प्रशिक्षण लिया है। साथ ही उसने सिलकर तैयार किए कपडे़ जिला कलक्टर को दिखाए और जिला कलेक्टर से उसके द्वारा सिली गई शर्ट पहनने का आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने बालक का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वह उसके द्वारा सीली गई शर्ट आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में पहनकर शामिल होंगे। जिला कलेक्टर की यह बात सुनकर बालक ने प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रामराज मीना, बाल कल्याण समिति सदस्य छुट्टन लाल, घनश्याम दुबे, मीनाक्षी मेवाडा, मृदुला आदि मौजूद रहे।