जॉन कॉन्फ्रेंस में टीम जेसीआई बूंदी ऊर्जा 2024 को मिले 34 से अधिक पुरस्कार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जेसीआई बूंदी ऊर्जा ने राज्य के वार्षिक अधिवेशन 2024 में फिर लहराया अपना परचम। दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में बूंदी ऊर्जा को 34 से अधिक पुरस्कार मिले, कार्यक्रम के दौरान जेसीआई बूंदी ऊर्जा को सर्वश्रेष्ठ लोम, कम्युनिटी सर्विस, ओएलएसपी प्रोजेक्ट, निराली प्रोजेक्ट, जूनियर जैसी विंग अवार्ड, आदि कई विनर अवार्ड मिले, साथ ही जेसीआई वीक के लिए गोल्ड लोम अवार्ड जेसीआई इंडिया से प्राप्त हुआ। बैनर प्रेजेंटेशन मे अध्यक्ष मेघा नुवाल को प्रथम पुरस्कार मिला।सचिव प्रियंका कालिया मुंदड़ा को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी रनर अप अवार्ड , ट्रेजर कुलजीत कौर को जैसी सेट अवार्ड, प्रियंका जाजू को आउटस्टैंडिंग न्यू लेडी ऑफ जोन रनर अप अवार्ड , फोटो डिस्प्ले में प्रथम पुरस्कार मिला। जेडजीबी मेंबर ख्याति भंडारी को जोन का पिनेकल ट्रेनिंग एकलव्य अवार्ड, आउटस्टैंडिंग जॉन कोऑर्डिनेटर, एमओसी अवार्ड, बॉलीवुड डांस में रनर अवार्ड मिला। जेड जीबी मेंबर जेसी श्वेता भंडारी को आउटस्टैंडिंग जॉन कोऑर्डिनेटर, जेसी नंदिनी विजय को आउटस्टैंडिंग जॉन कोऑर्डिनेटर रनर अवार्ड मिला। हर क्षेत्र में बूंदी ऊर्जा ने अपना परचम लहराया जॉन अध्यक्ष जेसी विभोर लौड़ा ने बूंदी ऊर्जा के कार्यों की सराहना की, और पूरी टीम को बधाई दी।