शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने वाला शिक्षक होगा नौकरी से बर्खास्त,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए निर्देश
जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भीलवाड़ा जिले के पंचायत समिति मांडलगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोटरों का खेड़ा में पद स्थापित पंचायत शिक्षक मीठालाल मीणा को नौकरी से बर्खास्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कुछ मीडिया चैनलों में प्रसारित समाचार के अनुसार शिक्षक मीठालाल मीणा बालिका के साथ संदिग्ध अवस्था में अपने किराए के कमरे पर पकड़ा गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी।
मामला संज्ञान में आते ही शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने उक्त शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इसे सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि शिक्षक की गलत हरकत से पूरे विभाग की छवि धूमिल हुई है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। शिक्षक और शिक्षार्थी का रिश्ता पवित्र होना चाहिए। ताकि अभिभावक अपने बच्चों को बिना किसी डर और संकोच के स्कूल में पढ़ने भेज सके।