सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा 27 को, शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर होंगे शामिल
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए सिंदूर ऑपरेशन की विजय गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कल,मंगलवार,दिनांक 27 मई को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगी।
रामगंजमंडी में प्रातः 10:00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजार नंबर 7 से सिंदूर शौर्य तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर शामिल होंगे।
शाम को 5 बजे कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र के रावतभाटा रोड नयागांव पुलिया से प्रारंभ होगी। श्री राधा कृष्ण मंदिर के आगे वाली गली से होते हुए रणबंका चौराहा,एमडी मिशन अस्पताल रोड से रोझडी होते हुए सरकारी स्कूल पर संपन्न होगी।