संप्रेषण एवं किशोर गृह व किशोरी गृह का उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- उपखंड अधिकारी बून्दी सोहनलाल ने मंगलवार को राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह बूंदी एवं तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह बूंदी, गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आवासीत बच्चों को दी जा रही सुविधाओं को देखा गया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने बच्चों के साथ बातचीत की तो बच्चे खुश नजर आए। निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रामराज मीना साथ रहे।